जम्मू-कश्मीर (J&K)के पहलगाम(Pahalgam ) में हुए आतंकी हमले के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों की तलाश जारी है। वनइंडिया ने ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचकर बायसरन के जंगलों (BASIARAN FOREST)का जायजा लिया। जहां आतंकी छुपे हो सकते हैं। आपको बता दें कि इस जंगल में सुरक्षा बल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। वहीं NIA ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
#Pahalgamterrorattack #Indianarmy #pakistan #BandiporaEncounter #PahalgamAttack #LashkarcommanderAltafLalli #JammuKashmirattack #PahlgamAttack #pmmodi #amitshah #IndusWatersTreaty #Pahalgamnews #PahalgamTerrorAttack